केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसा, जंगलचट्टी के पास मलबा गिरने से 2 लोगों की मौत, 3 घायल

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान आज एक दुखद हादसा हो गया। जंगलचट्टी के पास अचानक ऊपर पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिर गए। इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में कुछ यात्री और डंडी/कंडी सेवा से जुड़े स्थानीय लोग आ गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में फंसे लोगों को निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया।

ये भी पढ़ें:  सांसद राज्यसभा डॉ. नरेश बंसल ने सदन मे सहकारी समितियों पर जीएसटी दर को तर्क संगत बनाने का असर का किया अतारांकित प्रश्न

रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन घायलों को इलाज के लिए तत्काल गौरीकुंड भेजा गया है। वहीं, दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन ने बताया कि हादसे के समय मौसम सामान्य था, लेकिन पहाड़ी इलाकों में अचानक मलबा गिरना एक आम चुनौती बनी हुई है।

इस हादसे के बावजूद यात्रा मार्ग को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है। पुलिस की निगरानी में यात्रियों का आवागमन नियंत्रित रूप से जारी है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे पर्वतीय मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

ये भी पढ़ें:  पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर में विनीत कुमार गुप्ता को चेयरमैन नियुक्त किया गया; यूकाइटेक्स 2025 की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *