हत्या के अभियोग के नामजद 3 अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: मामले के अनुसार 08/02/2025 को वादी रितेश गुप्ता पुत्र मिजाजीलाल गुप्ता निवासी हरिपुरकलां थाना रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर दिनांक 07/02/2025 की रात्रि में हरिपुरकलां क्षेत्र में एक छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद में अभियुक्त ऋषभ धीमान, राहुल धीमान व अन्य नामजद व्यक्तियों द्वारा उनके व उनके परिजनों के उपर लाठी-डन्डो से हमला करने, जिसमें उनके परिजनों को गम्भीर चोटें आने तथा उनकी माता मीरा देवी को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु होने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0स0 25/25 धारा 103(2) /117(4)/191(3)/3(5) बीएनएस बनाम ऋषभ धीमान व अन्य पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से तबाही, PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुःख

घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए, जिस पर घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना रायवाला पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई तथा घटना में शामिल अभियुक्तो के संबंध में मुखबिर के माध्यम से जानकारी एकत्रित करते हुए करते हुए 24 घण्टे के अन्दर घटना में शामिल 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, लाठी – डण्डे बरामद किये गये।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में 6 अगस्त को बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त-

1- ऋषभ धीमान पुत्र आशोक कुमार धीमान निवासी कांटे वाली गली भगवानपुर, जिला हरिद्वार, हाल पता शन्ति मार्ग, हरिपुरकलां, रायवाला, दे0दून ,
2- राहुल धीमान पुत्र आशोक कुमार धीमान निवासी कांटे वाली गली भगवानपुर, जिला हरिद्वार, हाल पता शन्ति मार्ग, हरिपुरकलां, रायवाला, दे0दून ,
3- सचिन धीमान पुत्र मेघपाल निवासी ग्राम घटायन, थाना जानसठ, मुज्जफरनगर उ0प्र0 हाल पता शन्ति मार्ग, हरिपुरकलां, रायवाला, दे0दून ,

विवरण बरामदगी :-

1- लोहे की रॉड/ पाईप – 02
2- डण्डा – 01

पुलिस टीम –
1-नि0 बी0एल0 भारती, प्रभारी थाना रायवाला
2- उ0नि0 विनय शर्मा
3-उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
4-अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार
5-हे0का0 शहबान अली
6-का0 अनित
7-का0 हंसराज
8-का0 नन्दकिशोर

ये भी पढ़ें:  धराली में युद्धस्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्य; एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही अन्य टीमें रेस्क्यू में जुटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *