ओएनजीसी चौक पर बेकाबू कार की चपेट में आई बुलेट; कार सवार 3 युवती और 1 युवक घायल, बुलेट सवार गंभीर

देहरादून: ओएनजीसी चौक पर 11 नवंबर 2024 की रात को दिल दहला देने वाले इनोवा-कैंटर हादसे के बाद अब फिर से भीषण दुर्घटना सामने आई है। यहां कैंट की तरफ से आ रही एक आई 20 कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से जा टकराई और फिर उसने दूसरी लेन पर एक बुलेट सवार को चपेट में ले लिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका बीच का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया है। वहीं, बुलेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार चालक युवक के साथ ही उसके साथ सफर कर रही 03 युवतियां घायल हो गईं। बुलेट सवार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें:  फॉक्सहॉग वेंचर्स एवं आईआईटी रुड़की ने विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ाने के लिए मिलाया हाथ; एयरोस्पेस, रक्षा एवं कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में उन्नत तकनीकों विकसित करने में मिलेगा सहयोग

घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस के मुताबिक चालक ने अचानक कार से नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण कार डिवाइडर फांदते हुए दूसरी दिशा में पहुंचकर पेड़ से टकरा गई। उसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहा बुलेट चालक भी कार से जा टकराया, जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया। कार में सवार चारों युवक युवतियों को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार कार की गति इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार का टायर ही फट गया, जबकि बुलेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें:  5 अगस्त 2025 को भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत 09 जिलों के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी

घटनास्थल पर पहुंचे कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि चालक के अनुसार ब्रेक लगाने के बजाए एक्सीलेटर पर पांव पड़ जाने के कारण कार ने अचानक रफ्तार पकड़ ली थी। कार की गति इतनी तेज हो गई कि डिवाइजर पर टकराने के बाद दूसरी तरफ पेड़ से टकरा गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों का कहना है कि चालक ने शराब पी रखी थी, ऐसे में चालक का मेडिकल कराया जा रहा है। इससे स्पष्ट हो सकेगा कि उसने शराब का सेवन किया था या नहीं।

हादसे में यह हुए घायल
-नीरज बोरा, निवासी आइटीबीपी सीमा द्वार (कार चालक)
-परी, निवासी विजय पार्क
-अन्यया, निवासी विजय पार्क
-लतिका, निवासी विजय पार्क
-हरीश चमोली, निवासी अनार वाला जोड़ी गांव (बुलेट चालक)

ये भी पढ़ें:  दुखद खबर: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत 6 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *